नई दिल्ली। ‘राजस्थान….मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़’….इन तीनों राज्यों में बीते दिनों जब चुनाव हुए थे, तो कांग्रेस को बड़ी उम्मीद थी कि उनकी पार्टी देश की सुर्वाधिक बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। पार्टी को चुनाव में जीत हासिल होगी। जनता का विश्वास बढ़ेगा, क्योंकि यह चुनाव ऐसे वक्त में होने जा रहे थे, जब हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा संपन्न हुई थी और इस यात्रा का मकसद ही पार्टी के पक्ष में सियासी माहौल पैदा करना था, लेकिन जब नतीजे घोषित हुए, तो कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इन तीनों ही हिंदी सूबों में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन सबसे ज्यादा झटका अगर कहीं पार्टी को लगा तो वो था मध्य प्रदेश, क्योंकि उत्तर प्रदेश के बाद अगर किसी राज्य में लोकसभा या विधानसभा की सर्वाधिक सीटें पाईं जाती हैं, तो वो है मध्य प्रदेश।
ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का चिंतित होना लाजिमी है। मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान जहां बीजेपी को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की हार की वजहों पर विवेचना करने की बात कही थी, लेकिन पार्टी की मौजूदा स्थिति को देखकर मालूम पड़ रहा है कि यहां विवेचना की जगह दोषारोपण का सिलसिला शुरू हो चुका है। जी हां….दोषारोपण….अब इसी दोषारोपण को संज्ञान में लेने के बाद दोष लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष आलोक शर्मा से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली पराजय पर सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने बिना कोई भूमिका रचाए इस हार का ठीकरा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर फोड़ दिया। आलोक शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि कमलनाथ की वजह से ही पार्टी को प्रदेश में पराजय मिली है। इस बीच उन्होंने कमलनाथ के उस पुराने इंटरव्यू का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए अगरिमापूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया था।
Congress has sent notice to Alok Sharma for speaking against Kamalnath.
Congress spokesperson @Aloksharmaaicc called Kamalnath B-Team of BJP, said he helped BJP win MP.
What’s happening in Congress? pic.twitter.com/zSUkXo3kM8
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 18, 2024
दरअसल, अखिलेश यादव का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के आवंटन को लेकर कमलनाथ से विवाद हो गया था, जिस पर बाद में एक इंटरव्यू के दौरान कमलनाथ ने अखिलेश यादव के खिलाफ विवादास्पद भाषा का इस्तेमाल कर दिया था, जिस पर बाद में सपा प्रमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि कोई बात नहीं, हमारा भी वक्त आएगा। बीजेपी ने इस पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन में जारी खींचतान के रूप में रेखांकित किया था। बता दें कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन में भी शामिल हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए उनके बयान की अहमियत बढ़ जाती है।
वहीं, अब अपने एक ताजा इंटरव्यू में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा उक्त प्रकरण का जिक्र कर कमलनाथ को मध्य प्रदेश में मिली हार का जिम्मेदार ठहराया है। उधर, कांग्रेस ने आलोक शर्मा की उक्त टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में उनकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।