नई दिल्ली। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की महायुति के हाथ करारी हार से कांग्रेस सकते में है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आने के बाद राहुल गांधी ने हार की गहन पड़ताल करने की बात एक्स पोस्ट पर कही थी। अब कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का इस बारे में बयान आया है। केसी वेणुगोपाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नतीजों पर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ये समझ नहीं पा रहा कि आखिर वहां क्या हुआ। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को चौंकाने वाला और अविश्वसनीय बताया।
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सिर्फ कांग्रेस नहीं, महाविकास अघाड़ी हारी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को अचरज हो रहा है। वेणुगोपाल ने कहा कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और खुद कांग्रेस के गढ़ में महाविकास अघाड़ी को जोर का झटका लगा है। उन्होंने कहा कि ये सामूहिक विफलता है। इसलिए साथ बैठकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार की वजह तलाशेंगे। किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका के बारे में उन्होंने कहा कि वो तुरंत इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस सिर्फ 16 सीटें जीत सकी। जबकि, वो 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ी थी। वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20 और शरद पवार वाली एनसीपी को 10 सीटें ही मिली हैं। कांग्रेस समेत महाविकास अघाड़ी के नेता इस वजह से हैरत में हैं, क्योंकि इसी साल लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को पटकनी दी थी, लेकिन 4-5 महीने में ही फिजा बदल गई और बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने मिलकर फिर सत्ता पर कब्जा जमा लिया। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी कांग्रेस ने कारणों को तलाशने के लिए कमेटी बनाई थी। तब खबर आई थी कि कई प्रत्याशियों ने ये आरोप लगाया कि उनको पार्टी से ही ठीक से समर्थन नहीं मिला। हालांकि, कांग्रेस ने इस आरोप पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा।