News Room Post

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में बागियों के तेवर देख छूटा कांग्रेस का पसीना, 4 प्रत्याशी बदले

Madhya Pradesh Congress Candidates List Changes: इसके अलावा जावरा से हिम्मत श्रीमाल के स्थान पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी और बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि पूर्व विधायक मुरली मोरवल वही है जिन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के घर के बाहर बवाल काटा था और टायर जलाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पुलिस ने मोरवाल के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं चुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान कर रही है। लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी की लिस्ट सामने आने के बाद नेताओं की नाराजगी लगातार सामने आ रही है। टिकट कटने पर कई बागी तेवर दिखा रहे है। जो कि कांग्रेस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। ऐसे में सूबे में अपने ही नेताओं के बागियों तेवर देख कांग्रेस के पसीने छूट गए है। लिहाजा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 प्रत्याशी बदल दिए है। पार्टी ने सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जोरा विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को बदला है। बता दें कि कांग्रेस ने चार में से 2 पूर्व को रिपीट किया है।

बता दें कि कांग्रेस ने भारी विरोध के बीच सुमावली से कुलदीप सिकरवार के स्थान पर अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया से गुरु चरण खरे के स्थान पर वीरेंद्र बेलवंशी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा जावरा से हिम्मत श्रीमाल के स्थान पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी और बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि पूर्व विधायक मुरली मोरवल वही है जिन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के घर के बाहर बवाल काटा था और टायर जलाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पुलिस ने मोरवाल के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लिस्ट जारी करने के बाद अब तक 7 उम्मीदवार बदल चुके है। इससे पहले पार्टी ने 3 प्रत्याशी को बदला था। जिनमें दतिया, नरसिंहपुर और पिछोर से विधानसभा सीटें है। ऐसे में ये बता रहा है कि पार्टी ने टिकट बंटवारे में जल्दबाजी या फिर गड़बड़ियां की है। टिकट बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस अंदर लगातार घमासान देखने को मिल रहा था।

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होगी वोटिंग-

बता दें कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ ही 3 दिसंबर को घोषित होंगे। मध्य प्रदेश में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं।

 

Exit mobile version