News Room Post

BJP Vs Congress: गांधीजी के तीन बंदरों की इमोजी लगाकर कांग्रेस का चुनाव आयोग पर निशाना, बीजेपी और लोगों ने पलटकर राहुल और गांधी परिवार को घेरा

BJP and Congress

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के आज दोपहर एलान से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी की जंग हुई। इस बयानबाजी की जंग में सोशल मीडिया यूजर्स भी कूदे और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर पहले तंज कसा। इस पर बीजेपी ने पलटकर जवाब दिया। आपको बताते हैं इस बयानबाजी की जंग की दास्तान। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग पर एक ट्वीट किया। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है। तंज कसने के लिए कांग्रेस ने ट्वीट में महात्मा गांधी के तीन बंदरों की इमोजी भी लगा दी।

कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का ये ट्वीट दिखाता है कि उसे पराजय का डर है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट में लिखा कि चुनाव तारीखों के एलान से पहले कांग्रेस हार के डर से कांपते हुए बहानेबाजी कर रही है। इसी वजह से चुनाव आयोग पर निशाना साधा है, क्योंकि राहुल को बचाना है। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र के प्रति परिवार तंत्र शर्तों पर प्रतिबद्धता जताता है और जब कांग्रेस जीतती है, तो चुनाव आयोग सही हो जाता है। बीजेपी के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कांग्रेस पर तंज कसे हैं। लोगों ने क्या कहा है, ये आप ऊपर कांग्रेस के ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। कांग्रेस पहले ही आयोग के इस कदम पर सवाल खड़े करती रही है। इसकी वजह ये है कि इस बार आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का पहले एलान कर दिया। जबकि, साल 2017 में आयोग ने एक ही दिन गुजरात और हिमाचल के चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था। उस साल गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव कराए गए थे। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। पिछली बार बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं। जबकि, कांग्रेस को 77 सीटें ही हासिल हुई थीं।

Exit mobile version