News Room Post

Controversial Statement By Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ बयान, बोले- एक दिन संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी, देखिए Video

Asaduddin Owaisi1

हैदराबाद। एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी आमतौर पर हिंदू-मुस्लिम की सियासत करते हैं। इसके अलावा वो कई बार विवादित बयान देकर भी सुर्खियों में आते रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। ये बयान ओवैसी ने रविवार को हैदराबाद के एक कार्यक्रम में दिया। उन्होंने जलसे में हिस्सा लेते हुए कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी। ओवैसी ने इसके साथ ही बीजेपी को ये कहकर घेरा कि आप किस तरह सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं। सुनिए ओवैसी का भड़काऊ बयान।

दरअसल, पिछले दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली को कुछ अपशब्द कहे थे। बिधूड़ी को इस मामले में बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिधूड़ी के बयान पर जांच बिठाई है। वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत ठाकुर और मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि दानिश अली ने पीएम मोदी के बारे में अपशब्द कहे, जिससे बिधूड़ी भड़क गए और उन्होंने अपशब्द कह दिए। असदुद्दीन ओवैसी बिधूड़ी के उन्हीं अपशब्दों का हवाला दे रहे थे और उसी दौरान एआईएमआईएम चीफ ने विवादित बयान दिया।

ओवैसी ने इस जलसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी चुनौती दी कि वो वायनाड की जगह उनके खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं। ओवैसी ने ये आरोप भी लगाया कि बाबरी मस्जिद गिराने में कांग्रेस का हाथ रहा है। एआईएमआईएम चीफ ने ये आरोप भी लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी मिले हुए हैं और सपा और आरजेडी भी। ओवैसी ने अपने इस आरोप के पीछे महिला आरक्षण का तर्क दिया। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने महिला आरक्षण में मुस्लिम और पिछड़ों को हिस्सा देने की अकेले मांग की। बाकी दल तो इस कानून को बनाने के पक्ष में रहे।

Exit mobile version