News Room Post

कोरोना के कंटेनमेंट जोन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कंटेनमेंट जोन के एरिया में हुई कटौती

अब शहर के किसी एक विशेष क्षेत्र या मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला पाए जाने पर 100 मीटर रेडियस का एरिया और एक से अधिक पॉजिटिव केस पाए जाने पर 200 मीटर रेडियस का एरिया कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

Yogi Adityanath

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। सरकार इससे जुड़े फैसले भी तेजी से ले रही है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब कंटेनमेंट जोन का एरिया भी घटा दिया है। अब शहर के किसी एक विशेष क्षेत्र या मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला पाए जाने पर 100 मीटर रेडियस का एरिया और एक से अधिक पॉजिटिव केस पाए जाने पर 200 मीटर रेडियस का एरिया कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

योगी सरकार ने बफर जोन को लेकर भी अहम फैसला किया है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों के अनुसार बफर जोन का निर्धारण किया जाएगा।

इस सिलसिले में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी कमिश्नर, डीएम और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेशों के बाद पहले से अब तक काफी बदलाव आ चुका है।

31 मई के आदेश के तहत अभी तक शहरी क्षेत्र में एक पॉजिटिव केस पाए जाने पर 250 मीटर रेडियस का एरिया या मोहल्ला कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया जाता था। एक से ज्यादा पॉजिटिव केस होने पर क्लस्टर की स्थिति में 500 मीटर की रेडियस में कंटेनमेंट जोन होगा। उसके बाद 250 मीटर बफर जोन भी होगा।

Exit mobile version