News Room Post

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 40 नए मामले, एक और मौत

जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 40 से अधिक लोगों को पॉजिटिव पाया गया।

Corona

कश्मीर। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 40 से अधिक लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जबकि इस वायरस से एक अन्य की मौत हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस की कुल संख्या 494 तक पहुंच गई।

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, आखिरकार कोरोनावायरस 1,000 के आंकड़े को पार कर गया।

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 1,071 सैंपलों का परीक्षण किया गया, जिसमें 40 नए मामले सामने आए। सभी मामले कश्मीर से हैं। वहां कुल पॉजिटिव मामले की संख्या अब 494 हैं। जम्मू में 57 और कश्मीर में 437 हैं। इस वायरस से एक दुर्भाग्यपूर्ण मौत भी हो गई।


जम्मू-कश्मीर ने पहली बार, 24 घंटों के दौरान 40 लोगों का पॉजिटिव परीक्षण किया। पॉजिटिव पाए जाने वाले सभी 40 लोग कश्मीर डिवीजन के हैं।

Exit mobile version