News Room Post

भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 29% और टेस्ट के बाद पॉजिटिव निकलने की दर 3.9%

Corona Test

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3561 नये मामले सामने आए हैं। अबतक कुल 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उससे रिकवर होने वालों की दर में भी बढ़ोतरी हुई है और कोरोना वायरस टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की दर दुनिया के अधिकतर देशों के मुकाबले भारत में बेहतर है।

भारत में कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 3.37 प्रतिशत है जो यूरोप के देशों तथा अमेरिका के मुकाबले बेहतर स्थिति है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 15 देशों की लिस्ट में भारत 14वें स्थान पर पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और यूरोप के देशों में हैं तथा ब्राजील और पेरू जैसे दक्षिण अमेरिकी देशों में भी भारत से ज्यादा मामले हैं। दुनियाभर में इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई है लेकिन चीन अब सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 देशों में भी नहीं रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं, हालांकि वायरस से संक्रमित होने के बाद 15267 लोग ऐसे भी हैं जो पुरी तरह ठीक हुए हैं, यानि भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 29 प्रतिशत हो गया है।  भारत में रिकवरी रेट अमेरिका से ज्यादा है लेकिन यूरोप के मुकाबले हम अभी पीछे हैं

Exit mobile version