News Room Post

कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर से 51 बसों के जरिए 1184 विद्यार्थी घर भेजे गए

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में फंसे विश्वविद्यालय, कॉलेजों के 1184 विद्यार्थियों को प्रशासन ने बसों के जरिए उनके घर भेज दिया है। जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से इस काम के लिए 51 बसों का प्रबंध किया गया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और इस कार्य के प्रभारी, मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने बताया, सभी 1184 बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से सभी बसों में बैठाकर उनके गंतव्य को रवाना किया गया है।

सभी बच्चों को खाने के फूड पैकेट और पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई है तथा उन्हें अपने घर पहुंच कर 14 दिनों तक होम क्वॉरंटीन रहने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, ताकि इस वैश्विक महामारी से सभी बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके।

उन्होंने आगे कहा, सभी बसों को सैनिटाइज करने के उपरांत सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से बसों में बैठाकर रवाना किया गया है साथ ही जिले में 1184 बच्चों के द्वारा अपने घर जाने के लिए निर्धारित एप पर रजिस्ट्रेशन कराया गया था।

गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 167 हो गई है। वहीं अब तक 101 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 66 कोरोना से संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version