News Room Post

कोविड-19 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ‘आरोग्य सेतु ऐप’ अनिवार्य, सरकार ने दिए निर्देश

arogya setu app

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के उपायों के तहत अपने सभी कर्मचारियों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप तत्काल डाउनलोड करने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए ऐप का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है। सरकार ने यह आदेश अपने सभी कर्मचारियों,अधिकारियों और आउटसोर्स स्टाफ के लिए गाइडलाइंस जारी किया है। जिसमें यह कहा गया है कि घर से निकलने से पहले ऐप पर स्टेटस चेक कर लें।

सरकार की ओर से बुधवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि, घर से निकलने से पहले कर्मचारियों को ऐप पर अपनी स्थिति देखनी होगी। अगर कर्मियों को ऐप में ‘मॉडरेट अथवा हाई रिस्क’ का यदि संदेश आता है तो उन्हें ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। चौदह दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहें। संयुक्त सचिव के स्तर के अधिकारी इसका पालन कराएंगे। केंद्र सरकार से संबंधित ऑटोनामस/पीएएसयू के कर्मचारियों पर भी यह निर्देश लागू होगा।

आरोग्य सेतु ऐप को कोरोनावायरस के संक्रमित को रोकने के लिए उद्देश्य से बनाया गया है। आरोग्य सेतु ऐप लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस ऐप से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने के शुरु में आरोग्य ऐप को लांच किया था। जिसमें उन्होंने इसे कोरोना के खलिाफ लड़ाई में सबसे कारगर हथियार बताया था।

Exit mobile version