News Room Post

लखनऊः लोकभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास को सीपी सुजीत पांडेय ने बताया षडयंत्र, कहा कांग्रेस नेता ने उकसाया, FIR दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में विधानसभा के सामने शुक्रवार को मां-बेटी ने आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने दौड़कर बचाने का प्रयास किया। झुलसी मां-बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िताएं अमेठी के जामो की रहने वाली हैं। डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि लोक भवन के गेट नंबर-3 के सामने मां-बेटी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग पर काबू पाया। सिंह के मुताबिक, दोनों को इलाज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है।

क्या है घटना

अमेठी के जामो कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी अलगू साहू व सोफिया के बीच नाली को लेकर डेढ़ माह पहले विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। पुलिस कागजी कार्रवाई करती रही। अलगू का बेटा अर्जुन व साफिया की बेटी दोनों उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि आबादी की भूमि में नाली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों पर बीते 16 मई को निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी, जिसकी अगली तारीख एसडीएम कोर्ट में 21 जुलाई को लगी है।

MIM नेता कदीर खान और आसमां गिरफ्तार

लखनऊ में सोमवार को सीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अमेठी में MIM जिला अध्यक्ष कदीर खान, अमेठी कांग्रेस के नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है। इसके अलावा आसमा और सुल्तान नाम के दो और लोगों का नाम इस षडयंत्र में आया है। पुलिस ने आसमां और कदीर खान को गिरफ्तार कर लिया है।

4 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बता दें कि अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने शुक्रवार शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के गेट नंबर 3 के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। दोनों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। महिलाओं का आरोप है कि वे एक महीने से पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही थीं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 9 मई 2020 को अमेठी के जामो में रहने वाले अर्जुन और 3 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकभवन पर घटना के समय तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ महिला द्वारा खुद को आग लगाने में रोकने में नाकाम रहने पर कार्रवाई की गई है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे बताया कि इन चारों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था। पहले ये दोनों कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां अनूप पटेल से इनकी बात हुई थी। पुलिस ने आसमां और कदीर खान को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version