News Room Post

अपराधी बोला- पैदल ही चलूंगा थाना, पता नहीं गाड़ी कब पलट जाए, वीडियो वायरल

कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद अब उत्‍तर प्रदेश के अपराधी बेहद खौफ में दिख रहे हैं। उनके खौफ का आलम यह है कि अपराधी अब पुलिस की गाड़ी में भी बैठने से डर रहे हैं।

नई दिल्ली। कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद अब उत्‍तर प्रदेश के अपराधी बेहद खौफ में दिख रहे हैं। उनके खौफ का आलम यह है कि अपराधी अब पुलिस की गाड़ी में भी बैठने से डर रहे हैं। उन्‍हें डर है कि पता नहीं कब गाड़ी पलट जाए और उनका एनकाउंटर हो जाए। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस वीडियो में पुलिस के कुछ अधिकारी और जवान एक शख्‍स को अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यह शख्‍स पुलिस की गाड़ी में बैठने के लिए किसी भी कीमत में तैयार नहीं है। वह बार-बार पुलिसकर्मियों को यह बोल रहा है कि वह पैदल ही थाने जाएगा। वह यह भी कह रहा है कि पता नहीं कब गाड़ी पलट जाए और उसका एनकाउंटर हो जाए। बावजूद इसके पुलिसकर्मी इस अपराधी को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद कानपुर के एसएसएपी ने दावा किया है कि यह वीडियो कानपुर का नहीं है। इस वीडियो को गलत तरीके से कानपुर से जोड़ा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की वर्दी और कैप को देखकर यह माना जा रहा है कि यह वीडियो उत्‍तर प्रदेश के ही किसी शहर का है। हालांकि, अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में मौजूद शख्‍स कौन है और पुलिस उसे किस मामले में थाने ले जाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version