News Room Post

चीन-पाकिस्तान को रक्षा मंत्री राजनाथ की कड़ी चेतावनी, कहा- जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं

Rajnath Singh

नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत और चीन के बीच पिछले कई महीनों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगातार तनाव बना हुआ है। तो दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नापाक हरकतें भी जारी है। इस बीच पाकिस्तान और चीन के साथ सीमाओं पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पड़ोसी मुल्क को चीन और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे डाली। राजनाथ सिंह ने मैं इस पर कुछ प्रीइम्ट नहीं करना चाहता। लेकिन जो हमें छेड़ेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं। दरअसल समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में रक्षा मंत्री ने ये बातें कही।

इसके अलावा उन्होंने लद्दाख में चल रहे तनाव को लेकर चीन को भी जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि यदि कोई देश विस्तारवादी है और भारत की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करता है, तो भारत के अंदर वो ताकत है कि वो अपनी ज़मीन किसी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगा।

उन्होंने कहा कि इंडो-चीन के बीच जो स्टैंड ऑफ चल रहा था उसे दूर करने के लिए बातचीत चल रही थी लेकिन उसमें अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है, अभी तक यथास्थिति बनी हुई है। अगले राउंड की भी बैठक होगी उसमें मिलिट्री लेवल पर बातचीत होगी।

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से वह अस्तित्व में आया है तब से नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। लेकिन भारत ने उसे बताया है कि आतंक के खात्मे के लिए सीमा पर ही नहीं सीमा के पार जाकर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Exit mobile version