नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का सत्र दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह से सदन की कार्यवाही जो पहले 27 फरवरी तक चलनी थी अब 1 मार्च तक चलेगी। वहीं आम आदमी पार्टी के 22 में से 21 विधायकों को तीन सिटिंग के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा के अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने आप विधायकों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा, कल बधाई प्रस्ताव के दौरान भी विपक्ष ने हंगामा किया। आज भी उपराज्यपाल के अभिभाषण में इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और इसके लिए हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Delhi Assembly Speaker Vijender Gupta (<a href=”https://twitter.com/Gupta_vijender?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Gupta_vijender</a>) says, “ The opposition’s behaviour is irresponsible. We have zero tolerance for this… 21 members (AAP MLAs) have been suspended.”<br><br> (Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvrpG7″>https://t.co/n147TvrpG7</a>) <a href=”https://t.co/HrKLRH9kFk”>pic.twitter.com/HrKLRH9kFk</a></p>— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1894336061587034237?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 25, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
विजेंदर गुप्ता ने बताया कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों के रवैये को देखते हुए 21 सदस्यों को तीन सिटिंग के लिए निलंबित किया गया है। सत्ता पक्ष के सदस्यों की भावनाओं के अनुरूप सदन में यह प्रस्ताव पारित हुआ है। कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह प्रस्ताव रखा था जिसका मंत्री रवींद्र इंद्रराज और अभय वर्मा ने समर्थन किया। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के सदन में 22 विधायक हैं जिनमें से ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को छोड़कर सभी विधायकों पर कार्रवाई की गई। दरअसल अमानतुल्लाह खान आज सदन में मौजूद नहीं थे इसी कारण से उनका निलंबन नहीं हुआ।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | “… This report will be made public. One report has been presented today. 14 more such reports will be presented in the Assembly. They have done corruption in every department. Truth will come out,” says Delhi Minister Kapil Mishra on CAG report.<br><br> (Full video available… <a href=”https://t.co/Ha7E6SqB9z”>pic.twitter.com/Ha7E6SqB9z</a></p>— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1894323792262173028?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 25, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
वहीं विधानसभा में पेश की गई कैग रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा बोले, इस रिपोर्ट को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। ऐसी 14 और रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएंगी। आम आदमी पार्टी सरकार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार किया है जिसकी सच्चाई अब जनता के सामने आएगी। मिश्रा ने कहा, केजरीवाल इसी तरह की रिपोर्ट के साथ दिल्ली की राजनीति में आए थे और आज उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली ऐसी ही रिपोर्ट दिल्ली की जनता के सामने है। शर्म की बात यह है कि न तो केजरीवाल और न ही उनका कोई सहयोगी इस पर बोलने को तैयार है।