newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Assembly Session Extended For Two Days : दिल्ली विधानसभा का सत्र दो दिन बढ़ाया गया, आप के 21 विधायक तीन सिटिंग के लिए निलंबित

Delhi Assembly Session Extended For Two Days : विधानसभा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने कहा, विपक्षी सदस्यों का आचरण निंदनीय है और इसके लिए हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। वहीं सदन में पेश की गई कैग रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा बोले, इस रिपोर्ट को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। ऐसी 14 और रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएंगी। आम आदमी पार्टी सरकार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार किया है जिसकी सच्चाई अब जनता के सामने आएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का सत्र दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह से सदन की कार्यवाही जो पहले 27 फरवरी तक चलनी थी अब 1 मार्च तक चलेगी। वहीं आम आदमी पार्टी के 22 में से 21 विधायकों को तीन सिटिंग के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा के अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने आप विधायकों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा, कल बधाई प्रस्ताव के दौरान भी विपक्ष ने हंगामा किया। आज भी उपराज्यपाल के अभिभाषण में इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और इसके लिए हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है।

विजेंदर गुप्ता ने बताया कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों के रवैये को देखते हुए 21 सदस्यों को तीन सिटिंग के लिए निलंबित किया गया है। सत्ता पक्ष के सदस्यों की भावनाओं के अनुरूप सदन में यह प्रस्ताव पारित हुआ है। कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह प्रस्ताव रखा था जिसका मंत्री रवींद्र इंद्रराज और अभय वर्मा ने समर्थन किया। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के सदन में 22 विधायक हैं जिनमें से ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को छोड़कर सभी विधायकों पर कार्रवाई की गई। दरअसल अमानतुल्लाह खान आज सदन में मौजूद नहीं थे इसी कारण से उनका निलंबन नहीं हुआ।

वहीं विधानसभा में पेश की गई कैग रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा बोले, इस रिपोर्ट को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। ऐसी 14 और रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएंगी। आम आदमी पार्टी सरकार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार किया है जिसकी सच्चाई अब जनता के सामने आएगी। मिश्रा ने कहा, केजरीवाल इसी तरह की रिपोर्ट के साथ दिल्ली की राजनीति में आए थे और आज उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली ऐसी ही रिपोर्ट दिल्ली की जनता के सामने है। शर्म की बात यह है कि न तो केजरीवाल और न ही उनका कोई सहयोगी इस पर बोलने को तैयार है।