News Room Post

दिल्ली CM ने शब-ए-बरात की मुबारकबाद देते हुए की ये गुजारिश

amantullah khan kejriwal

नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को शब-ए-बारात की मुबारकबाद देते हुए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की गुजारिश की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहें जिससे सुरक्षित रहें। इसको लेकर केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है।

अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है कि, “शब-ए-बरात के मौके पर सभी को मुबारकबाद। आप सब से मेरी गुजारिश है की इस साल अपने अपने घरों से ही इबादत करें, अपनी और अपने परिवार की हिफाज़त करें।

बता दें कि जिस तरह से कोरोना के मामले रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए बुधवार को दिल्ली के बीस इलाकों को सील कर दिया गया है। इसमें मालवीय नगर, संगमविहार, द्वारका, निजामुद्दीन, वसुंधरा इन्क्लेव, मंडावली, विनोद नगर और किशनकुंज के इलाके शामिल हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के 669 मामलों में सबसे ज्यादा 426 मामले (कुल के 63 फीसदी से अधिक) निजामुद्दीन तब्लीगी जमात मरकज से जुड़े पाए गए हैं। कुल मामलों में बाहर से यात्रा करके देश में आने वाले 214 मामले शामिल हैं। इनमें 558 लोगों को दिल्ली के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज दिया जा रहा है। नौ लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग स्वस्थ होने के उनके घर भेज दिए गए हैं।

Exit mobile version