News Room Post

Lalu Yadav Land For Job Scam: लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी समेत कई आरोपियों के लिए आज का दिन अहम, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट पर फैसला लेगा कोर्ट

Lalu Yadav Land For Job Scam: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राबड़ी देवी और 7 अन्य आरोपियों के लिए आज का दिन अहम है। जमीन के बदले नौकरी घोटाला में दिल्ली के एक कोर्ट में इन सभी के खिलाफ मुकदमा चलाने या न चलाने का फैसला आज होने वाला है।

नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राबड़ी देवी और 7 अन्य आरोपियों के लिए आज का दिन अहम है। दिल्ली के एक कोर्ट में इन सभी के खिलाफ मुकदमा चलाने या न चलाने का फैसला आज होने वाला है। लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और लालू की 2 बेटियां जमीन के बदले नौकरी घोटाला (लैंड फॉर जॉब स्कैम) मामले में आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बीते दिनों सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। अब इसी चार्जशीट के संज्ञान लेने या न लेने पर कोर्ट फैसला करेगा।

इस मामले की सुनवाई विशेष जज विशाल गोगने कर रहे हैं। उन्होंने 17 अगस्त 2024 को ईडी की तरफ से दलीलें सुनने के बाद चार्जशीट के संज्ञान लेने पर फैसला सुरक्षित कर लिया था। ये ईडी की तरफ से दाखिल पूरक चार्जशीट है। ईडी ने 17 अगस्त को सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया था कि लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, हेमा यादव और मीसा भारती समेत आरोपियों पर केस चलाने के लिए उसके पास बहुत सारे सबूत हैं। ईडी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में इसी साल 6 अगस्त को पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की थी। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस ईडी ने दर्ज कर जांच शुरू की थी।

लालू यादव समेत आरोपियों पर आरोप लगा है कि 2009 में जब आरजेडी सुप्रीमो यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तब उन्होंने जबलपुर स्थित रेलवे के पश्चिमी जोन में ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए तमाम लोगों से जमीन ली थी। इस मामले में जांच एजेंसी ने कहा है कि लालू यादव और उनके परिवार के लोगों व सहयोगियों को जमीन या तो हस्तांतरित की गई या गिफ्ट में दी गई। ईडी ने जमीन देकर नौकरी हासिल करने वालों के बयान भी लिए हैं। ईडी ने ये केस 18 मई 2022 को दर्ज किया था। लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत 15 लोगों को ईडी ने आरोपी बनाया है। इनमें रेलवे के भी कर्मचारी शामिल हैं।

Exit mobile version