News Room Post

दिल्ली चुनाव : प्रचार बंद से होने से पहले अमित शाह ने ट्वीट कर जनता से कही ये बात

Home Minister Amit Shah

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जहां 8 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 11 फरवरी को होगी वहीं 6 फरवरी की शाम से प्रचार बंद हो जाएंगे। प्रचार बंद होने से पहले सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि, झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए।

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला। झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए। दिल्ली में भाजपा के लिए जो समर्थन देखा है उससे ये साफ है कि 11फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है।”

इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने अमित शाह का समर्थन करते हुए केजरीवाल को लेकर रिप्लाई किया है। उमेश ने लिखा कि, ’70 साल में हिंदू नहीं समझा कि एक परिवार देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहता है! 5 साल में मुसलमान समझ गया कि मोदी हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहता हैं।।’

केजरीवाल द्वारा दी जा रही फ्री सुविधाओं पर एक यूजर ने लिखा कि, “दिल्लीवासी तय करें कि असल में गरीबों का भला करना है या खुद गरीब बन कर सरकार पर फ्री का लोड डालना है।”

देखिए लोगों ने कैसे-कैसे रिप्लाई किए..

Exit mobile version