News Room Post

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 8 फरवरी को वोटिंग और 11 को आएंगे नतीजे

Sunil Arora

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसको लेकर सोमवार को 3.30 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं हैं, अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है। चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग, पुलिस के साथ बैठक की गई थी। वोटरों को पोलिंग बूथ पर आने के लिए पिक अप-ड्रॉप मिलेगा। इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और एक नंबर भी जारी किया जाएगा।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था

चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

विधानसभा चुनाव की तारीख

आपको बता दें कि दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं, जिसमें 58 सामान्य, 12 SC सीटें हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस चुनाव के लिए कुल पोलिंग 13750 बूथ होंगे और 2689 स्थानों पर वोटिंग होगी। इस चुनाव में 90 हजार कर्मचारी लगेंगे।

पिछली बार के नतीजे

वहीं वोटर्स की बात करें तो दिल्ली में 1,46,92136 मतदाता है। जिसमें पुरुष वोटर 8055686 और 6635635 महिला वोटर हैं। अगर पिछले चुनाव की बात करें तो दिल्ली में पिछली बार अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पर सवार होकर आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था। आम आदमी पार्टी ने 2015 विधानसभा चुनाव में 70 में से 67, बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

Exit mobile version