News Room Post

Delhi: वित्त मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध, डाटा एंट्री ऑपरेटर पकड़ा गया, बजट से पहले जासूसी का शक

ministry of finance

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। बजट से पहले वित्त मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध हुई है। दरअसल वित्त मंत्रालय से एक जासूस गैंग भंडाफोड़ हुआ है। वित्त मंत्रालय का कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए इस शख्स का नाम सुमित बताया जा रहा है। जिसे डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया था। शख्स पर कई अहम जानकारियां लीक करने का शक है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामला की तफ्तीश भी शुरू कर दी है। जासूसी और सूचना लीक करने के एवज में ये पैसे ले रहा था और मोटी रकम भी इसको मिलती थी।

दिल्ली पुलिस को इस पर शक था जिसके बाद इसी जांच शुरू की और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी सुमित का नाम सामने आया। जिसको अब धर दबोच लिया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, इसी मोबाइल का इस्तेमाल वह वित्त मंत्रालय से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं साझा करने के लिए करता था। जिसके बाद शख्स के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि 31 जनवरी से बजट से शुरू होने जा रहा है। जो कि 6 अप्रैल तक चलेगा। हाल ही में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसकी सूचना दी थी। खबरों के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश कर सकती है। बता दें कि बजट से संबंधित डेटा लीक न हो, इसके लिए  बजट तैयार करने वाले अधिकारियों को कुछ दिनों के लिए नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में रोक लिया जाता है। जिससे की बजट के बारे में बाहर कोई सूचना न जा सके।

Exit mobile version