नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले में चीनी नागरिक फैंग चेन जिन को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से हुई। पुलिस को आरोपी के खिलाफ 17 अन्य मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से ठगी की गई थी।
व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश करने और ट्रेनिंग सेशन का झांसा देता था। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनसे पैसा लेने के बाद आरोपी ने संपर्क खत्म कर लिया।
🔴 #BREAKING : 100 करोड़ की ठगी के आरोप में अंतरराष्ट्रीय ठग गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने चीन के नागरिक को किया गिरफ्तार@RajputAditi | @anantbhatt37 | @mukeshmukeshs | #Delhi | #Police pic.twitter.com/6CRHvxuVfg
— NDTV India (@ndtvindia) November 19, 2024
ठगी का खुलासा ऐसे हुआ
दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें पीड़ित ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी की बात कही थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया। आईएमईआई नंबर के जरिए पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। पुलिस को पता चला कि ठगी की राशि महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खोले गए एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही थी। बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर ने पुलिस को फैंग चेन जिन तक पहुंचाया।
Team from @DCP_SHAHDARA Arrests Chinese National for Cyber Fraud
– ₹43.5 lakh defrauded from victim, transferred to 11 accounts
– Transactions worth ₹100 crore traced to alleged accounts
– Accused linked to 17 cybercrime & money laundering cases#DPUpdates pic.twitter.com/7mIcJ8HgOV— Delhi Police (@DelhiPolice) November 19, 2024
साइबर क्राइम और मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा नेटवर्क
जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली में रहकर साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों में शामिल था। इसके संबंध आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जुड़े मामलों से भी पाए गए। साइबर पोर्टल पर इसी तरह की 17 और शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी मामले फिन केयर बैंक अकाउंट से जुड़े हुए हैं। ठगी की कुल राशि का अनुमान लगभग 100 करोड़ रुपये लगाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है, और यह पता लगाया जा रहा है कि ठगी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।