newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 100 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक चीनी नागरिक गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें पीड़ित ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी की बात कही थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया। आईएमईआई नंबर के जरिए पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। पुलिस को पता चला कि ठगी की राशि महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खोले गए एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही थी। बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर ने पुलिस को फैंग चेन जिन तक पहुंचाया।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले में चीनी नागरिक फैंग चेन जिन को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से हुई। पुलिस को आरोपी के खिलाफ 17 अन्य मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से ठगी की गई थी।

व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए ठगी

पुलिस के अनुसार, आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश करने और ट्रेनिंग सेशन का झांसा देता था। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनसे पैसा लेने के बाद आरोपी ने संपर्क खत्म कर लिया।

ठगी का खुलासा ऐसे हुआ

दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें पीड़ित ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी की बात कही थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया। आईएमईआई नंबर के जरिए पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। पुलिस को पता चला कि ठगी की राशि महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खोले गए एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही थी। बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर ने पुलिस को फैंग चेन जिन तक पहुंचाया।

साइबर क्राइम और मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा नेटवर्क

जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली में रहकर साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों में शामिल था। इसके संबंध आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जुड़े मामलों से भी पाए गए। साइबर पोर्टल पर इसी तरह की 17 और शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी मामले फिन केयर बैंक अकाउंट से जुड़े हुए हैं। ठगी की कुल राशि का अनुमान लगभग 100 करोड़ रुपये लगाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है, और यह पता लगाया जा रहा है कि ठगी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।