News Room Post

ट्रंप के भाषण की इन बातों से पाकिस्तान के पेट में हो सकता है दर्द!

Donald Trump Imran Khan Modi

नई दिल्ली। सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार सहित गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए पीएम मोदी भी मौजूद रहे। ट्रंप एयरपोर्ट के बाद साबरमती आश्रम गए, और वहां सूत काता। इसके बाद अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती का असली नजारा मोटेरा स्टेडियम में देखने को मिला।

स्वागत देख डोनाल्ड ट्रंप हुए गदगद

दरअसल मोटेरा स्टेडियम में लोगों की भीड़ देखकर डोनाल्ड ट्रंप काफी गदगद दिखे। उन्होंने इसको लेकर भारत को सराहा भी। अपने भाषण में ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका की दोस्ती का जिक्र किया। उन्होंने अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी एक सच्चे चैम्पियन हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया की तारीफ की और अमेरिका को सच्चा साथी बताया। फिलहाल ट्रंप ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद और इस्लामिक आतंकवाद पर कुछ इस तरह से अपनी बात रखी जो पाकिस्तान को बुरी लग सकता है।

वीडियो-

इस्लामिक आतंकवाद को लेकर क्या कहा ट्रंप ने

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कल(मंगलवार) मैं पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करूंगा, जिसमें हम कई डील पर बात करेंगे। भारत और अमेरिका डिफेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, हम भारत को जल्द ही सबसे खतरनाक मिसाइल और हथियार देंगे। डोनाल्ड ट्रंप बोले कि अमेरिका-भारत दोनों एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका लड़ाई लड़ रहा है।

पाकिस्तान को लेकर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है। अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया। डोनाल्ड ट्रंप बोले कि, “हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है। पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को खुद को सुरक्षित करने का अधिकार है।”

इससे पहले जब डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचे थे तब उन्होंने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा ‘मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।’

Exit mobile version