News Room Post

राष्‍ट्रपति भवन में डिनर के लिए पत्‍नी मेलानिया के साथ पहुंचे डोनाल्‍ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति भवन में डोनाल्‍ड ट्रंप के सम्‍मान में आयोजित डिनर में पत्‍नी मेलानिया के साथ पहुंचे। यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया।Donald TRUM PRESIDENT HOUSE

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने राष्ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति कोविंद के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान ट्रंप ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात की।


राष्ट्रपति भवन में में आयोजित डिनर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद के साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, इवांका ट्रंप और जारेड कुशनर भी मौजूद हैं।


राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में संगीतकार एआर रहमान और शेफ विकास खन्ना मौजूद हैं।


इससे पहले एक पत्रकार वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि सीएए भारत का अंदरुनी मामला है। सीएए को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। पीएम मोदी इस्‍लाम और ईसाई धर्म के लिए भी काम कर रहे हैं। भारत ने अनुच्‍छेद 370 को लेकर सोच समझ कर हटाया। भारत आने वाले समय में बहुत सशक्‍त होने जा रहा है। भारत दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी दूतावास में सीईओ के साथ मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ सभी देश मिलकर लड़ेंगे।

Exit mobile version