News Room Post

एक घंटे में तीन बार और कुल 4 बार डोनाल्ड ट्रंप से गले मिले नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे। यहां सबसे पहले वे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे और साबरमती आश्रम गए। इसके बाद करीब 22 किलोमीटर का रोड शो करते हुए दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम पहुंचे और सभा को संबोधित किया। Narendra-Modi-Donald-Trump मोटेरा स्टेडियम में करीब एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को तीन बार गले लगाया। एक बार उस समय, जब दोनों मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, दूसरी बार तब जब ट्रंप ने अपना भाषण समाप्त किया और तीसरी बार जब पीएम मोदी ने अपना धन्यवाद भाषण समाप्त किया।

इससे पहले जब मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ट्रंप और उनके परिवार का स्वागत करने गए थे, उस समय भी मोदी ने ट्रंप को गले लगया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे की काफी तारीफ की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ किया ट्रंप का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ विदेशी मेहमान का स्वागत खुद हवाई अड्डे पर मौजूद रह कर किया। भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी खुद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर रीसिव किया। उन्होंने विमान से उतरने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को गले लगया तो वहीं बाकी लोगों से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया।प्रधानमंत्री मोदी इस तरह से प्रोटोकॉल तोड़कर पहले भी विदेशी मेहमान का स्वागत कर चुके हैं। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीएम मोदी हवाई अड्डे पर रिसीव कर चुके हैं। इसके अलावा साउदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को भी प्रधानमंत्री हवाई अड्डे लेने गए। इसके अलावा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं। पीएम मोदी ने एक बार खुद कहा था कि वह आम आदमी हैं और उन्हें ये प्रोटोकॉल समझ नहीं आता। एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की थी।

Exit mobile version