नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गतिविधियां खासा सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है और अब कुछ देर बाद ही अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दो अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi participates in a public programme in Ayodhya, Uttar Pradesh.
The PM will inaugurate, dedicate to the nation and lay the foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 15,700 crore in the state. pic.twitter.com/BxnVrZGNv3
— ANI (@ANI) December 30, 2023
इस बीच पीएम मोदी निषाद जाति से आने वाले राविंद्र मांझी के घर पहुंचे जहां उन्होंने मांझी को आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होने के बाबत मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी गणमान्यों को न्योता दिया जा चुका है, जिसके बाद से राम भक्तों की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इस बीच पीएम मोदी के अयोध्या दौरे ने राजनीतिक गलियारों में भी सुगबुगाहट तेज कर दी है।
अयोध्या में उज्जवला योजना के लाभार्थी के घर पीएम मोदी ने पी चाय, बच्चों को दिया ऑटोग्राफ #Ayodhya #RamMandir #PMModi #UttarPradesh #AyodhyaDham | @anjanaomkashyap @aap_ka_santosh pic.twitter.com/5jf7SKT02V
— AajTak (@aajtak) December 30, 2023
वहीं, अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्वला योजना की लाभार्थी महिला के घर पर जाकर उनके हाथ की बनाई चाय की चुस्की भी ली। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिस पर लोग हर्षित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आज प्रधानमंत्री अयोध्या वासियों को 13 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का भी सौगात देंगे। बहरहाल, पूरे देश की निगाहें फिलहाल पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर टिकी हुई है। ऐसे में आपका बतौर पाठक इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।