newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Ayodhya: अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज, उज्वला योजना के लाभार्थी के घर पहुंचकर पी चाय

PM Modi in Ayodhya: अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्वला योजना की लाभार्थी महिला के घर पर जाकर उनके हाथ की बनाई का चाय की चुस्की भी ली। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिस पर लोग हर्षित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गतिविधियां खासा सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है और अब कुछ देर बाद ही अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दो अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।


इस बीच पीएम मोदी निषाद जाति से आने वाले राविंद्र मांझी के घर पहुंचे जहां उन्होंने मांझी को आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होने के बाबत मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी गणमान्यों को न्योता दिया जा चुका है, जिसके बाद से राम भक्तों की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इस बीच पीएम मोदी के अयोध्या दौरे ने राजनीतिक गलियारों में भी सुगबुगाहट तेज कर दी है।

वहीं, अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्वला योजना की लाभार्थी महिला के घर पर जाकर उनके हाथ की बनाई चाय की चुस्की भी ली। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिस पर लोग हर्षित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आज प्रधानमंत्री अयोध्या वासियों को 13 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का भी सौगात देंगे। बहरहाल, पूरे देश की निगाहें फिलहाल पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर टिकी हुई है। ऐसे में आपका बतौर पाठक इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।