News Room Post

Son Of Don Mukhtar Arrested: डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास पर ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार

don mukhtar ansari and abbas ansari

प्रयागराज। माफिया और डॉन मुख्तार अंसारी के बाद अब उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किल बढ़ गई है। अब्बास अंसारी को शुक्रवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया। 9 घंटे तक प्रयागराज के दफ्तर में अब्बास से पूछताछ के बाद पहले उनको हिरासत में लिया गया और उसके बाद गिरफ्तारी की गई। अब्बास को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले ईडी ने इस मामले में मुख्तार के भाई अफजाल से पूछताछ की थी। अब्बास अंसारी मऊ सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक चुने गए थे।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद अब्बास अंसारी

अब्बास अंसारी के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है, वो साल 2021 का है। साल 2020 में जाली दस्तावेज के जरिए सरकारी जमीन पर कब्जे, धोखाधड़ी कर लखनऊ में प्रॉपर्टी बनाने और विधायक निधि का पैसा निकालने का आरोप है। तब ईडी ने अब्बास के माफिया पिता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस मामले में इस साल मई में अफजाल अंसारी और फिर मुख्तार के एक और भाई सिबगतुल्लाह अंसारी से पूछताछ की थी। मुख्तार के विधायक भतीजे शोएब अंसारी के अलावा ईडी पहले अब्बास अंसारी और उसके छोटे भाई उमर अंसारी से भी पूछताछ कर चुकी है।

अब्बास अंसारी (फाइल फोटो)

इससे पहले अवैध असलहा मामले में अब्बास अंसारी और उसका भाई उमर अंसारी फरार तक हो गए थे। कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। बीती 21 अक्टूबर को अब्बास, उमर और एक अन्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था। कोर्ट ने तीनों को जमानत दी थी। कोर्ट में सरेंडर से पहले अब्बास ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। वहां से 4 हफ्ते तक गिरफ्तारी न करने की अंतरिम राहत मिली थी। अब ईडी के हत्थे चढ़ने से अब्बास की जमानत होनी मुश्किल लग रही है। मनी लॉन्ड्रिंग कानून के सख्त प्रावधान की वजह से अब्बास को जेल जाना पड़ सकता है।

Exit mobile version