News Room Post

Teacher Recruitment Scam: अपने दूसरे फ्लैट के बाथरूम में ‘कैश क्वीन’ अर्पिता मुखर्जी ने छिपा रखा था 29 करोड़ रुपया और 5 किलो सोना, ED ने छापा मार किया बरामद

arpita parth and cash

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय ED की छापेमारी में नकदी का अंबार मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में ईडी ने एक्टर अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर छापा मारा। सुबह मारे गए इस छापे में करीब 29 करोड़ नकद, तमाम दस्तावेज और 5 किलो सोना बरामद किया गया। चर्चा है कि सोने के गिलास भी छापे में मिले हैं। इस मामले में अब तक अर्पिता के दो फ्लैट्स से 49.80 करोड़ रुपए और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया जा चुका है। अर्पिता अभी ईडी की हिरासत में है।

ईडी के अफसरों को सूचना मिली थी कि बेलघरिया इलाके में अर्पिता के फ्लैट में भी काफी माल छिपाकर रखा गया है। इस पर बुधवार सुबह ईडी की टीम यहां पहुंची। फ्लैट के दरवाजे बंद थे। जिन्हें तोड़ा गया। जिसके बाद ईडी की टीम अंदर जा सकी। अंदर जब कमरों और बाथरूम को खंगाला गया, तो नकदी और सोने का पहाड़ लगा दिखाई दिया। टीम के सदस्य हैरत इस संपत्ति को देखकर हैरत में थे। पड़ोस के बैंक से नोट गिनने की 3 मशीनें मंगाई गईं। 2000 और 500 के गुलाबी और हरे नोटों को गिनने का काम शुरू हुआ। इस काम में 10 घंटे का वक्त लगा।

इस मामले में ईडी ने अर्पिता के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और सीएम ममता बनर्जी के करीबी पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है। ईडी ने बीते शनिवार को अर्पिता के टॉलीगंज स्थित फ्लैट पर छापा मारा था। तब वहां से 21 करोड़ नकद, विदेशी मुद्रा और सोने के जेवर बरामद हुए थे। उस फ्लैट से शिक्षा विभाग के सरकारी मुहर लगे लिफाफे भी मिले थे। कल ये खबर आई थी कि अर्पिता ने ईडी को पूछताछ में बताया है कि मंत्री पार्थ चटर्जी ने उसके फ्लैट को मिनी बैंक जैसा बना रखा था और भ्रष्टाचार से मिली संपत्ति वहां रखी जाती थी।

Exit mobile version