News Room Post

Action: डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार पर घूमी ED की नजरें, भाई अफजाल से 9 घंटे तक जमकर पूछताछ

afzal ansari

डॉन मुख्तार अंसारी का सांसद भाई अफजाल अंसारी।

प्रयागराज। डॉन मुख्तार अंसारी जेल में बंद है और अब उसके गुर्गों के बाद सरकारी जांच एजेंसियों की निगाह परिवार पर घूम गई है। प्रवर्तन निदेशालय ED के प्रयागराज दफ्तर ने सोमवार को मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी से 9 घंटे तक पूछताछ की। तमाम सवाल अफजाल से पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक अफजाल कई सवालों का जवाब नहीं दे सके। ईडी एक बार फिर अफजाल को तलब करेगी। ईडी ने मुख्तार के खिलाफ 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी को पता चला कि कुछ लोगों के जरिए डॉन, उसके भाई अफजाल और बेटों तक पैसा पहुंचाया जाता है। इसी मामले में अफजाल को तलब किया गया था।

सोमवार को ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर गुंजन कुमार झा के नोटिस पर अफजाल और कुछ लोग ईडी के दफ्तर पहुंचे। यहां उनसे परिवार के सभी सदस्यों के आर्थिक स्रोत, संपत्ति, बैंक खाते, लेनदेन वगैरा के बारे में सवाल हुए। सूत्रों के मुताबिक अफजाल से साल 2010 से 2021 तक के इनकम टैक्स के रिटर्न की कॉपी भी ली गई। ईडी सूत्रों के मुताबिक मुख्तार की मऊ, गाजीपुर और लखनऊ समेत कई जगह की संपत्ति के बारे में भी अफजाल से सवाल हुए। कई सवालों पर अफजाल ने कहा कि वो अपने अकाउंटेंट से पूछकर ही बता पाएंगे। इसके लिए समय मांगा। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक पूछताछ चलती रही।

बता दें कि डॉन मुख्तार अंसारी इस वक्त यूपी की बांदा जेल में है। वो पिछली बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। उसके बेटे को सुभासपा पार्टी ने चुनाव लड़वाकर विधायक बनाया है। मुख्तार के तमाम गुर्गों के खिलाफ भी ईडी और अन्य जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। तमाम जगह मुख्तार और उसके गुर्गों की संपत्ति पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार बुलडोजर चलवा चुकी है।

Exit mobile version