News Room Post

Fact Check: केजरीवाल द्वारा कृषि कानूनों का समर्थन करने वाली वीडियो निकली एडिटेड, संबित पात्रा ने भी किया था शेयर

CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है। जिसे आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी दल समर्थन दे रहे हैं। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी किसानों के साथ खड़े रहने की बात कही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कृषि कानूनों (Farmers Law) का समर्थन करते हुए इसके फायदे बता रहे हैं। इस वीडियो को बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वायरल वीडियो में केजरीवाल कहते नजर आए, ”जमीन नहीं जाएगी, आपका MSP नहीं जाएगा, आपकी मंडी नहीं जाएगी, अब किसान अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बेच सकता है, अब किसान को अच्छे दाम मिलेंगे, वो मंडी के बाहर कहीं भी बेच सकता है। दिलीप जी ये 70 साल के अंदर सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा कृषि क्षेत्र में।”

केजरीवाल के इस वायरल वीडियो को संबित पात्रा ने इस वीडियो को ट्वीट किया। जिसे कैप्शन देते हुए लिखा, ”तीनो farm bills के लाभ गिनाते हुए …Sir जी।”

इस वायरल वीडियो की न्यूजरूम पोस्ट ने जब पड़ताल शुरू की तब सच्चाई कुछ और ही सामने आई। हमने अपनी जांच में पाया कि ये वीडियो एडिटेड है। इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिससे ये लगे कि केजरीवाल ने कृषि कानूनों के पक्ष में ये बातें कही हैं। जबकि सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, वो इस वीडियो में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं साथ ही कृषि कानूनों के फायदे वाली बात बीजेपी के समर्थन में कही है।

क्या बोले मनीष सिसोदिया

वहीं इस मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि कल भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल का वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल जी कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं। यह वीडियो केजरीवाल जी के टीवी इंटरव्यू का एडिटेड वर्जन है। जिसमें बीच से लाईनें उठाकर फर्जी स्टोरी बनाने की कोशिश की गई है।

Exit mobile version