News Room Post

Good News: ’20 रुपये में खाना, 3 रुपए का पानी…’ रेलवे का तोहफा, यात्रियों के लिए शुरु की ये खास सुविधा

नई दिल्ली। जब भी लंबी दूरी का सफर करना होता है तो ट्रेन का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। ट्रेन का सफर आरामदायक और मनभावन भी होता है। भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेन यात्रियों के लिए एक ऐसी सुविधा को शुरू किया है जिससे सुनने के बाद आपके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाएगी। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये अच्छी खबर…

अगर आप ट्रेन से सफर करते समय खाने पीने के लिए काफी परेशान रहते हैं और चाहते हैं कि सस्ते में आपको बेहतर और टेस्टी खाना मिले तो अब ये संभव है। दरअसल स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही जनरल कोच के सामने ही ‘इकोनॉमी मील’ (Economy Meals) स्टॉल लगाए जाएंगे। खास बात ये रहेगी कि यहां आपको खाना स्वादिष्ट तो मिलेगा ही साथ ही ये बहुत ही कम पैसों में खाना मिलेगा। मात्र 20 रुपए में आपको खाना मिलेगा और पानी केवल 3 में मिलेगा। अब ये सुनकर आपको खुशी जरूर हुई होगी क्योंकि इतना सस्ता और टेस्टी खाना आज की महंगाई के समय में संभव नहीं है।

जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अक्सर ही खाने-पीने को लेकर स्टेशन पर भटकना पड़ता है। रेलवे ने लोगों की इसी परेशानी को दूर करते हुए ‘इकोनॉमी मील’ (Economy Meals) की शुरुआत की है। रेलवे की तरफ से खाने-पीने की चीजों के लिए दो तरह के मील रखें है। पहला मील के लिए जो मूल्य तय किया गया है उसके मुताबिक आपको 20 रुपए में आपको 7 पूढ़ी, 150 ग्राम सब्जी दी जाएगी और एक अचार का पैकेट मिलेगा। वहीं, दूसरे मील में के लिए आपको 50 रुपए देने होंगे।

इस मील में आपको राजमा चावल, खिचड़ी, छोले कुलचे, छोले भटूरे, पाव भाजी या मसाला डोसा जैसी चीजें मिलेंगी। पानी आपको 3 रुपए में मिलेगा और ये सीलबंद गिलास होंगे। इससे हाइजीन का भी ख्याल रखा जाएगा। ऐसे में देखा जाए तो रेलवे की ये सुविधा उन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी जो कि अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं।

Exit mobile version