News Room Post

UP: योगी सरकार ने पूर्व सपा विधायक पर कसा शिकंजा, कर दी ये बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार बाहुबलियों और अतिक्रमण माफिया के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन नेस्तनाबूद जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उतरौला बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी (Arif Anwar Hashmi) की करोड़ों रुपए की अवैध संपत्तियों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। बता दें कि पूर्व विधायक हाशमी धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी हैं। पूर्व विधायक इस समय बलरामपुर जेल में बंद हैं।

आरिफ अनवर हाशमी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। पूर्व विधायक पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। जिसमें अवैध रूप से सरकारी एवं अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जा की गई है। इसी वर्ष इनकी 51 A हिस्ट्रीशीटर खोली गई है। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा अपराध संख्या 156/20 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर आदेश के क्रम अवैध रूप से अर्जित की गई की गई भूमि एवं संपत्तियों का जब्तीकरण करने का आदेश दिया गया था। इनमें मुख्य रूप से एजी हाशमी डिग्री कॉलेज, नेशनल महाविद्यालय रेहरा, मॉडर्न इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर ,दारुल उलूम अलहे सुन्नत सादुल्लाह नगर, सोसाइटी बालिका विकास सेवा संस्थान सादुल्लाह नगर हैं। इसके अतिरिक्त चार बड़ी गाड़ियां जिसकी कीमत लगभग 65 लॉख रुपए हैं, उनकी भी कुर्की की गई।

कुर्क की गई कुल 6.1 हेक्टेयर अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है जो इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति का आंशिक हिस्सा है और बाकी पर भी विधिक कार्यवाही चल रही है।

Exit mobile version