News Room Post

Coronavirus In India: देश में कोरोना की चौथी लहर!, बीते 24 घंटें में फिर सामने आए वायरस के 8 हजार से ज्यादा नए मामले

corona virus

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना अपना सिर उठाने लगा है। कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ रहे नए मामलों को देखकर चौथी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है। बीते दिन रविवार को देश में कोरोना वायरस के 8,582 नए मामले दर्ज किए गए थे। इन नए मामलों के बाद देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर 4,32,22,017 हो गए थे। वहीं, आज सोमवार, 13 जून को एक बार फिर कोरोना के नए मामलों ने 8 हजार का आंकड़ा पार किया है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,084 मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई है। इस दौरान 10 लोगों ने अपनी जान भी गवाई है।वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी दर (3.24%) पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 4 हजार 592 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी का आकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 26 लाख 57 हजार 335 पर जा पहुंचा है। बीते तीन महीनों से देश में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन बुधवार को 93 दिनों के बाद वायरस के एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। अब इन सामने आ रहे नए केस का आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया है।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों के आंकड़े पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 32 हजार 004 तक जा पहुंचा है। वहीं, अभी तक इस महामारी के चलते 524,771 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

अब तक 194 करोड़ से ज्यादा दी गईं खुराक

कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक वायरस रोधी टीकों की 195 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। एक दिन पहले यानी कल रविवार को 11 लाख 77 हजार 146 डोज़ दी गईं। इस आंकड़ें को जोड़ दें तो अब तक वैक्सीन की 195 करोड़ 19 लाख 81 हजार 15 डोज़ दी जा चुकी हैं।

Exit mobile version