News Room Post

Maharashtra: शिंदे की ‘चाल’ से उद्धव के इस्तीफे तक, पॉइंट्स में समझे महाराष्ट्र के महासंग्राम की पूरी कहानी

Maharashtra

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीते 9 दिनों से जारी सत्ता का संग्राम किसी फिल्म के सीन के कम नहीं लग रहा। उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे एकनाथ शिंदे ने बागी होकर महाराष्ट्र में ऐसा सियासी भूचाल लाया जो शायद ही किसी ने सोचा होगा। अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए ठाकरे को नाकों चने चबाने पड़े जिसके बाद ये सियासी खेल सीटों के गणित पर आकर टिका।

मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट आदेश के बाद फ्लोर टेस्ट तय करने वाला कि क्या राज्य में उद्धव की सरकार बनी रहेगी या फिर बागी एकनाथ शिंदे का गुट किसी और दल के साथ मिलकर राज्य में अपनी नई की कहानी लिखेगा। हालांकि ऐसा हो पाता उससे पहले ही उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे का पासा फेंक कर सभी को चौंकने पर मजबूर कर दिया। तो चलिए इस खबर में आपको बताते हैं 20 जून से महाराष्ट्र में जारी सियासी संघर्ष की अब तक की हर अहम कड़ी के बारे में…

यहां देखें तारीख के मुताबिक सियासी संघर्ष की कड़ी

Exit mobile version