News Room Post

G20 Summit 2023: कांग्रेस-बीजेपी में पोस्टर को लेकर रार, PM मोदी का टॉप नेता वाला होर्डिंग देख भड़के कांग्रेस नेता, बीजेपी ने भी किया पलटवार

PM MODI

नई दिल्ली। G20 समिट से पहले कांग्रेस और बीजेपी में पोस्टर को लेकर रार हो गई है। एक पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। मामले में बीजेपी ने भी पलटवार कर दिया है। हालांकि बाद में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया। दरअसल कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी और विदेश के बाकी प्रधानमंत्रियों के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी को खरी-खोटी सुना दी।दिल्ली से बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि कांग्रेस फर्जी खबर फैलाने का काम कर रही है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि पॉपुलैरिटी रैंकिंग के आधार पर पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वश्रेष्ट बताया जा रहा है, वो भी ऐसे समय में जब देश में अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि जी-20 समिट के लिए आ रहे हैं। ऐसे मौके पर किसी को कम या ज्यादा दिखाने की होर्डिंग लगाना गलत है। क्या मेहमानों का स्वागत इसी तरीके से किया जाएगा। अब मामले पर बीजेपी भी हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि कांग्रेस नेता फर्जी खबर फैला रहे हैं क्योंकि ये होर्डिंग काफी पुराना है।नेता ने कहा कि ऐसे मौके पर भी कांग्रेस ओच्छी राजनीति करने से भी बाज नहीं आ रही है। हमारी तरफ से ऐसे कोई होर्डिंग नहीं लगाई गई है।

पॉपुलैरिटी रैंकिंग वाला लगाया होर्डिंग

बता दें कि होर्डिंग में पॉपुलैरिटी रैंकिंग के आधार पर पीएम मोदी को दुनिया का सर्वश्रेष्ट नेता बताया गया है।जिसमें उन्हें 78 प्रतिशत वयस्क आबादी की रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला था। जबकि दूसरे नंबर पर मेक्सिको राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर रहे। तीसरे नंबर पर स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट रहे। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सातवीं पोजीशन मिली, जबकि कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो नौवें नंबर पर रहे। बता दें कि ये सूची अमेरिका स्थित वैश्विक नेता अप्रूवल ट्रैकर ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की रिपोर्ट पर तैयार की गई थी। इस लिस्ट में कुल 22 नेताओं को रखा गया था और पीएम मोदी टॉप पर थे।

 

Exit mobile version