News Room Post

Crime: डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ ने गुर्गों के जरिए मांगी रंगदारी, अब CM योगी की पुलिस से बचता फिर रहा

ateeq ahmad and brother ashraf

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ।

प्रयागराज। डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद इस समय गुजरात की साबरमती जेल में कैद है, लेकिन उसका भाई अशरफ और गैंग के मेंबर उगाही में जुटे हैं। इसका खुलासा होने के बाद अशरफ और 5 अन्य की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पूरा किस्सा ये है कि धूमनगंज के निवासी सूरज पाल ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी जमीन भीटी असदुल्लापुर गांव में है। नवंबर 2021 में वो जमीन पर काम करा रहा था। तभी खालिद जफर, मोहम्मद माज, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा, मोहम्मद हसन और दो अज्ञात आए। उन्होंने इस जमीन को अतीक के भाई अशरफ का बताया। आरोप है कि खालिद और मुस्लिम असलहा सटाकर धमकी भी देने लगे।

सूरज पाल के मुताबिक आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि ये प्लॉटिंग अशरफ विधायक की है और यहां निर्माण करने के लिए 20 लाख रुपए देने होंगे। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी और लाठी और लात-घूंसे से भी पीटा। इसकी शिकायत उसने धूमनगंज थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब उसने पुलिस के बड़े अफसरों से गुहार लगाई और फिर रविवार को केस दर्ज किया गया। धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश मौर्य के मुताबिक पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है और इन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।

इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने भी अतीक के गैंग पर चार केस दर्ज कराए थे। ये सभी केस अवैध प्लॉटिंग के संबंध में हैं। प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर बीएन सिंह की ओर से दर्ज कराए गए केस में मोहम्मद मुस्लिम, उसके सहयोगी, अकामा बिल्डर्स के डायरेक्टर और अन्य नामजद हैं। दूसरे केस में खालिद, जफर, अरुण कुमार, साउन, दुर्गेश चौहान और अन्य आरोपी हैं। तीसरे केस में शाहिद जमील और चौथे केस में एमकेएम लैंड डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अन्य का नाम है।

Exit mobile version