News Room Post

Gonda Acid Attack : एक्शन मोड में सीएम योगी, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश, 5 लाख की मदद की घोषणा

CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में सोमवार की देर रात घर में सो रही तीन सगी बहनों पर केमिकल फेंक दिया गया था। जिसमें एक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। वहीं, 3 सगी बहनों पर हुए एसिड अटैक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने जिला प्रशासन को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने और घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है। सीएम ने एसपी गोंडा को चेतावनी दी है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बता दें गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के पक्कापुर में घर में सो रहीं 3 बहनों पर एक शख्स ने एसिड फेंक दिया था।

मंगलवार देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में शख्स विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसे गोली लगी है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ एसिड अटैक में झुलसी लड़कियों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version