News Room Post

आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, सरकार किसान यूनियनों से बातचीत के लिए तैयार

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) अब पंजाब से चलकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है। इन सबके बीच मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि एक बार फिर से सरकार किसानों से बातचीत  करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि, “भारत सरकार किसानों की समस्याओं के लिए किसान यूनियन से बात करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने उनको 3 दिसंबर का आमंत्रण भेजा है और मुझे आशा है कि वो सब लोग आएंगे और इस संवाद के माध्यम से रास्ता ढूढेंगे।” इसके अलावा किसानों के सहारे राजनीति करने वालों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “मैं राजनीतिक दल के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर उनको राजनीति करनी है तो अपने नाम पर राजनीति करें, लेकिन किसानों के नाम पर सियासत नहीं होनी चाहिए।”

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, “किसानों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस यह सब सिर्फ दुष्प्रचार के माध्यम से कर रही है।” 3 दिसंबर से पहले बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों का प्रस्ताव आने दीजिए।

गौरतलब है कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री तोमर ने दिल्‍ली मार्च कर रहे किसानों से शुक्रवार को आंदोलन खत्‍म करने की अपील की थी। तोमर ने आंदोलनरत किसानों को 3 दिसंबर को बातचीत का प्रस्‍ताव भी दिया था।

इसके अलावा दिल्ली सीमा पर किसानों के जमावड़े को देखते हुए बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की परमिशन देने को लेकर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने कहा कि किसान नेताओं से बातचीत के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की परमिशन दे दी गई है।

Exit mobile version