News Room Post

Shriram Mandir: राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण का 80 फीसद कार्य संपन्न हो चुका है। अब राम भक्तों को प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है। इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विद्वानों से तीन तारीख मांगी थी, लेकिन विद्वानों की ओर से 22 जनवरी 2023 की तारीख सुझाई गई है, जिसे लेकर राम भक्त खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की योजना है कि 2024 से पहले भगवान राम की प्राम प्रतिष्ठा कर दी जाएगी, ताकि मंदिर में राम भक्तों की आमद मुमकिन हो सकें।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने काशी के दिग्गज विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ से तीन मुहूर्त मांगे थे। 15 जनवरी से 25 जनवरी 2024 के भीतर यह मुहूर्त निकालने को कहा गया था। गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने 22 जनवरी 2024 का मुहूर्त निकाला है। आपको बता दें कि ज्योतिषविद् आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुहूर्त निकाला है।

इससे पूर्व पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशीला रखी थी। राम मंदिर ट्रस्ट ने इस संदर्भ में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन राम भक्तों में यह जानकर खुशी अपने चरम पर है कि मंदिर में राम भक्तों की प्राण प्रतिष्ठा का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। विदित हो कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले से राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था।

Exit mobile version