News Room Post

Politics: हरियाणा में कांग्रेस को तगड़ा झटका देने की तैयारी में कुलदीप विश्नोई! नड्डा और शाह से मुलाकात कर बांधे तारीफ के पुल

kuldeep bishnoi on nadda and amit shah

नई दिल्ली। राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान से नाराज हरियाणा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई बीजेपी के खेमे में आते दिख रहे हैं। इसके संकेत आज उन्होंने खुद ट्वीट कर दिया। कुलदीप ने दो अलग-अलग ट्वीट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की। दोनों नेताओं की तारीफ में कुलदीप विश्नोई ने जमकर कसीदे भी काढ़े। बता दें कि कुलदीप ने बीते दिनों राज्यसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों के विरोध में वोट डाला था। उन्होंने कहा था कि वो अंतरात्मा की आवाज पर ऐसा कर रहे हैं।

कुलदीप विश्नोई ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ट्वीट में फोटो डालकर लिखा कि मैं श्री जेपी नड्डा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। वहीं, अमित शाह से मिलने के बाद कुलदीप ने लिखा कि श्री अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है। इसके बाद उन्होंने शेर लिखा, ‘अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है अमित शाह हो जाना…’।

कुलदीप विश्नोई के पिता भजनलाल की गिनती हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी। कुलदीप दरअसल, पूर्व सीएम हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा से ठाने बैठे हैं। वो अपनी कुछ मांगों को लेकर राहुल गांधी से भी मिले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। अब लग रहा है कि हरियाणा कांग्रेस में हालात से उकताकर कुलदीप अब बीजेपी के खेमे में जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो हरियाणा में गुटबाजी में फंसी कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version