News Room Post

Karnataka: कर्नाटक में सिद्धारामैया ने सुझाया शिवकुमार के साथ सीएम पद बांटने का फॉर्मूला, विधायकों से कांग्रेस ने कराई वोटिंग

siddaramaiah and dk shivkumar

बेंगलुरु। कर्नाटक में सीएम पद के लिए कांग्रेस की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है। कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने सभी 135 विधायकों से रविवार देर रात 2 बजे तक अलग-अलग बात की। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक इसके बाद सभी विधायकों से वोटिंग कराए जाने की खबर है। इन वोटों को दिल्ली लाया जा रहा है। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सामने गिनती होगी और फिर सीएम का नाम तय होगा। कांग्रेस के पर्यवेक्षकों में शामिल भंवर जीतेंद्र सिंह ने कहा है कि सभी विधायकों से बात हुई है और अब दिल्ली से सीएम का चेहरा तय होगा।

इस बीच, खबर ये भी है कि कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारामैया ने कांग्रेस नेतृत्व को पावर शेयरिंग फॉर्मूला सुझाया है। इसके तहत पहले 2 साल उन्होंने खुद को सीएम बनाने और बाकी के 3 साल डीके शिवकुमार को पद सौंपने की बात कही है। अब देखना ये है कि सिद्धारामैया के इस फॉर्मूले को कांग्रेस आलाकमान मंजूरी देता है या नहीं। फिलहाल खबर ये भी है कि 18 मई को कर्नाटक में शपथग्रहण कराया जा सकता है। यानी मल्लिकार्जुन खरगे और गांधी परिवार सीएम पद के लिए 17 मई तक नाम तय कर सकते हैं।

कांग्रेस को कर्नाटक में 135 सीटों पर जीत हासिल हुई है। यहां प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कांग्रेस की चुनाव रणनीति तैयार की थी। वहीं, सिद्धारामैया भी मैदान में थे। सिद्धारामैया के बेटे कह चुके हैं कि वो अपने पिता को एक बार फिर सीएम पद पर देखना चाहते हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के एलान से पहले ही सिद्धारामैया ने कहा था कि इस बार वो अंतिम चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं, शिवकुमार ने अब तक सीएम पद के लिए खुले तौर पर कुछ भी बयान नहीं दिया है। ऐसे में अब सबकी नजरें दिल्ली पर टिक गई हैं।

Exit mobile version