News Room Post

Kanjhawala case: अंजलि मौत मामले में गृह मंत्रालय का एक्शन, PCR में तैनात पुलिसकर्मी निलंबित

Kanjhawala case: बता दें कि गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित की। स्पेशल सीपी शालिनी सिंह को कमेटी का चेयरमैन बनाया। उनकी अध्यक्षता में पूरे मामले की जांच करने को कहा और साथ ही मामले की एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाए। गौरतलब है कि कंझावला कांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे थे। 

Delhi Kanjhawala Case Shalini Singh...

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला कांड पर बड़ी खबर सामने आ रही है। अंजलि की मौत को लेकर परिजनों और लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा था। इसी बीच कंझावला केस में गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय ने घटना के बाद पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसवालों को निलंबित करने का आदेश दिया है। इसके साथ डीसीपी से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपार्ट मांंगी गई है। साथ ही उचित जवाब नहीं देने पर डीसीपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ही गृह मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है।

बता दें कि गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित की। स्पेशल सीपी शालिनी सिंह को कमेटी का चेयरमैन बनाया। उनकी अध्यक्षता में पूरे मामले की जांच करने को कहा और साथ ही मामले की एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाए। गौरतलब है कि कंझावला कांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे थे।

बता दें कि नए साल के दिन देर रात अंजलि की स्कूटी कार से टक्कर जाने के बाद करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती चले गई। जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। वहीं पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। इसके बाद एक आरोपी अंकुश खन्ना ने खुद पुलिस के सरेंडर कर दिया था।

Exit mobile version