News Room Post

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से तमाम पर दिग्गज आजमा रहे किस्मत, जानिए कौन-कहां से है उम्मीदवार

sachin pilot vasundhara raje ashok gehlot

जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 25 नवंबर को राज्य विधानसभा की 200 सीटों के लिए लोग अपने विधायक चुनेंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है। राजस्थान में पिछली बार यानी 2018 में कांग्रेस ने 100 सीटें जीती थीं। बीजेपी को 73 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि, बीएसपी के 6 समेत 27 अन्य विधायक भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बीएसपी के 6 विधायकों ने अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को समर्थन भी दिया था। इस बार कांग्रेस को फिर सत्ता में पहुंचाने के लिए जहां अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत पार्टी के दिग्गज जुटे हुए हैं। वहीं, बीजेपी भी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कोशिश कर रही है। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। इनमें से कई सीटें हॉट मानी जा रही हैं। इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं। तो चलिए राजस्थान की इन हॉट विधानसभा सीटों पर एक नजर दौड़ा लेते हैं।

पहले बात सरदारपुरा सीट की करते हैं। सरदारपुरा में सीएम और कांग्रेस दिग्गज अशोक गहलोत के सामने बीजेपी के डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ हैं। वहीं, झालरापाटन सीट पर पूर्व सीएम और बीजेपी की दिग्गज वसुंधरा राजे किस्मत आजमा रही हैं। वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रे ने रामलाल चौहान को राजस्थान की इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। टोंक सीट की बात करें, तो यहां से कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट का मुकाबला बीजेपी के अजित सिंह मेहता से है। जबकि, जयपुर की सिविल लाइंस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने बीजेपी ने गोपाल शर्मा को टिकट दिया है। लक्ष्मणगढ़ सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने बीजेपी के सुभाष महरिया हैं। तारानगर में कांग्रेस के नरेंद्र बुढ़ानिया और बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ में मुकाबला है। नाथद्वारा सीट से कांग्रेस के दिग्गज और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव लड़ रहे हैं। सीपी जोशी को बीजेपी के विश्वराज सिंह टक्कर देंगे। विश्वराज सिंह मेवाड़ के महाराणा प्रताप के वंशज हैं। तिजारा सीट से इमरान खान को कांग्रेस ने उतारा है। पहले इनको बीएसपी ने प्रत्याशी बनाया था। इमरान खान के सामने अलवर के सांसद योगी बालकनाथ को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

राजस्थान में बीजेपी ने अपने कई दिग्गज उतारे हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री और सांसद भी हैं।

बीजेपी की तरफ से सांसद और जयपुर राजघराने की दीया कुमारी जयपुर की विद्याधरनगर सीट से उम्मीदवार हैं। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को बीजेपी ने झोटवाड़ा सीट से मैदान में उतारा है। वो पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं। मंडावा सीट से बीजेपी ने सांसद नरेंद्र कुमार को टिकट दिया है। सवाई माधोपुर सीट पर बीजेपी ने किरोड़ीलाल मीणा को उतारकर बीजेपी ने इस सीट पर मुकाबले को रोचक बनाया है। वहीं, किशनगढ़ से एक और सांसद भागीरथ चौधरी को बीजेपी का टिकट मिला है। सांचौर सीट पर बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, नागौर से बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को उतारा है। वो पूर्व सांसद हैं और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई हैं।

Exit mobile version