News Room Post

Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर बोले सन्नी देओल, मैं किसानों और अपनी पार्टी के साथ

Sunny Deol

नई दिल्ली। एक तरफ देश में किसान आंदोलन अपने चरम पर है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने एक तरफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमा को घेर रखा है तो वहीं पूरे देश में 8 दिसंबर को किसानों ने चक्का जाम का आह्वान भी किया है। सरकार और किसान नेताओं के बीच 5 दौर की बातचीत इस मामले में बेकार रही है। वहीं केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में कई अभिनेता और नामी गिरामी हस्तियां भी आ गई है। सरकार की मुश्किलें किसान आंदोलन को लेकर बढ़ती नजर आ रही है।

 

दिल्‍ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया तो देश के कोने कोने से इसे व्‍यापक जन समर्थन भी मिलने लगा वहीं राजनीतिक दल भी इस मामले में सरकार के खिलाफ किसानों के साथ खड़े हो गए हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने किसानों के इस भारत बंद के प्रति अपना समर्थन जताया है। कश्‍मीर में गुपकर अलायंस से संबंधित राजनीतिक दलों, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल), आरएसपी, डीएमके, आरजेडी, एसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, कांग्रेस, आप, टीआरएस, टीएमसी सहित कई पार्टियों ने इस देशव्यापी बंद का समर्थन किया है।

वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर लंबे समय से लोगों के निशाने पर आ रहे भाजपा के नेता, गुरदासपुर पंजाब से सांसद और बॉलीवुड स्टार सन्‍नी देओल ने भी अब अपनी तरफ से इस आंदोलन को लेकर बयान दिया है।


सन्नी देओल ने इस मामले पर कहा कि वह किसानों और अपनी सरकार के साथ हैं। सनी देओल ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी भाजपा, सरकार और किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। सनी देओल ने अपने टि्वटर हैंडल पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर अपने बयान का स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके साथ ही सनी देओल ने किसान प्रदर्शन के बीच दुनिया के देशों के नेताओं के द्वारा की जा रही टिप्‍पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्‍हें इससे बचने की जरूरत है।

दुनियाभर के नेताओं को सन्नी देओल ने कहा कि “मैं पूरी दुनिया से अनुरोध करता हूं कि यह हमारे किसानों और सरकार के बीच का मामला है। उनके बीच मत आना, क्योंकि दोनों चर्चा के बाद एक रास्ता खोज लेंगे। मुझे पता है कि बहुत से लोग इससे लाभ लेना चाहते हैं और समस्याएं पैदा कर रहे हैं। वे किसानों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनका अपना एजेंडा हो सकता है।”

इसके साथ ही पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को लेकर सन्नी देओल ने कहा कि वह जो चुनाव के दौरान मेरे साथ थे, लंबे समय से मेरे साथ नहीं हैं और वे जो कुछ भी बोल रहे हैं, वह अपने हिसाब से कह रहे हैं। मैं उनकी सोच में शामिल नहीं हूं। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार हमेशा किसानों की बेहतरी के बारे में सोचती है और मुझे यकीन है कि सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के बाद सही रास्ता निकालेगी।

Exit mobile version