नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शीर्ष नेताओं की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह की बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी, प्रमुख राज्यों में आगामी चुनावों की रणनीति, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और समान नागरिक संहिता (UCC) जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में भाजपा के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों जैसे जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता भी शामिल होंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भी मौजूदगी की संभावना जताई जा रही है।
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu, Union Minister of Civil Aviation, Ram Mohan Naidu Kinjarapu arrive at the residence of Union Minister and BJP chief JP Nadda’s residence to attend NDA leaders meeting.#NDA #BJP pic.twitter.com/SeWp5wbmuz
— Andhra Viral (@DeccanTigerr) December 25, 2024
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर समन्वय मजबूत करने का प्रयास
यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य एनडीए सहयोगियों के बीच समन्वय को मजबूत करना और विपक्ष के बयानों का जवाब देने की रणनीति बनाना है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “बैठक का एजेंडा शाह की टिप्पणी पर उत्पन्न विवाद को शांत करना और विपक्ष के मनगढ़ंत बयानों को उजागर करना है। इसके अलावा, चर्चा चुनावी रणनीति और गठबंधन के समन्वय पर भी केंद्रित होगी।”
दिल्ली में NDA नेताओं की बड़ी बैठक
जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग जारी
NDA के कई बड़े नेता बैठक में मौजूदWatch : https://t.co/a73ow232qu#Delhi #NDAMeeting #Bharat24Digital@JPNadda @BJP4India @PMOIndia @iPriyaSinha @NagarAdditi pic.twitter.com/tKX0yNvE2K
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) December 25, 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों की दावेदारी
बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनावों में जेडीयू और एलजेपी जैसे बिहार के सहयोगी दल पूर्वांचली बहुल सीटों पर प्रतिनिधित्व की मांग कर सकते हैं। भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि सहयोगी दल राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पैठ मजबूत करने की आकांक्षाओं के तहत इस मुद्दे को उठा सकते हैं।
बिहार और अन्य राज्यों की चुनावी रणनीति पर चर्चा
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए की रणनीति लगभग तय हो चुकी है। गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। हालांकि, बुधवार की बैठक में बिहार के रोडमैप पर भी चर्चा होने की संभावना है।
UCC और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर फोकस
बैठक में समान नागरिक संहिता (UCC), वक्फ बोर्ड बिल और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा होने की उम्मीद है। ये विषय भाजपा के लिए महत्वपूर्ण बनकर उभरे हैं और इन्हें लेकर एनडीए के अंदर एक राय बनाने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर होने वाली इस बैठक को राजनीतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें आगामी चुनावों की रणनीति तय करने के साथ-साथ एनडीए के सहयोगियों के बीच समन्वय मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे।