News Room Post

PM Modi On Indians View On Terrorism: आतंकवाद पर क्या चाहते हैं देशवासी?, मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, सेना के शौर्य का भी किया जिक्र

PM Modi On Indians View On Terrorism: पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि आतंक के अड्डों को तबाह करने में जवानों का अदम्य साहस, भारत में बने हथियार, उपकरण और तकनीक की ताकत थी। आत्मनिर्भर भारत का संकल्प था और साथ ही भारत के इंजीनियरों और तकनीशियनों का पसीना इस जीत में शामिल है। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत के संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर बताया।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के जरिए बताया कि आतंकवाद के बारे में देशवासियों का नजरिया क्या है। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। मोदी ने कहा कि देशवासी आक्रोश से भरे हैं और हर नागरिक ने संकल्प लिया है कि आतंकवाद को हर हाल में खत्म करना है। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया, उससे हर देशवासी का सिर ऊंचा हुआ है। उन्होंने सीमापार आतंकी ठिकानों को सटीकता से नष्ट करने को अद्भुत करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ जंग को नया भरोसा और उत्साह दिया है।

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि आतंक के अड्डों को तबाह करने में जवानों का अदम्य साहस, भारत में बने हथियार, उपकरण और तकनीक की ताकत थी। आत्मनिर्भर भारत का संकल्प था और साथ ही भारत के इंजीनियरों और तकनीशियनों का पसीना इस जीत में शामिल है। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत के संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर बताया। उन्होंने कहा कि इस तस्वीर ने देश को देशभक्ति के भाव और तिरंगे में रंग दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि शहरों, गांवों और कस्बों में हजारों लोग हाथ में तिरंगा लेकर सेना का वंदन और अभिनंदन करने निकले। उन्होंने चंडीगढ़ में सुरक्षा स्वयंसेवक बनने के लिए बड़ी तादाद में जुटे युवाओं के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया।

मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं और संकल्प गीत गाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे ऑपरेशन सिंदूर पर बड़े संदेश देने वाले पेंटिंग बना रहे थे। उन्होंने बताया कि बीकानेर की यात्रा में बच्चों ने ऐसी ही पेंटिंग भेंट दी है। पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से लोग इतने प्रभावित हैं कि बिहार के कटिहार और यूपी के कुशीनगर समेत कई जगह उस दौरान पैदा होने वाले बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ भी रखा गया। पीएम मोदी ने पहली बार पद संभालने के बाद 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम शुरू किया था। इसे 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है।

Exit mobile version