News Room Post

जांच किट की आपूर्ति करने वाली चीन की दो कंपनियों पर भारत ने की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। कोरोना महामारी संकट के बीच भारत ने रैपिड टेस्ट किट की आपूर्ति करने वाली दो आयातक कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इनका लाइसेंस रद्द कर दिया है। बता दें कि ये दोनों कंपनियां चीन की हैं। इसके पहले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इन कंपनियों से लिए गए कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी जांच किट के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी और इसे वापस करने को कहा था।

बता दें कि चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा बनाई कई कोविड-19 (Covid-19) रैपिड एंटीबॉडी जांच किटों की आपूर्ति करने वाली दो आयातक कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा सीडीएससीओ ने आईसीएमआर की टिप्पणी के आधार पर इन आयातकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और त्वरित जांच किटों का आयात रोकने को कहा।

एक वरिष्ठ सरकारी वकील ने कहा, ‘सीडीएससीओ ने उन दो आयातकों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं जिन्होंने चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा निर्मित कोविड-19 रैपिड एंडीबॉडी जांच किटों को आयात किया था।’

गौरतलब है कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे परामर्श में आईसीएमआर ने कहा था कि उसने ‘ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स की किटों का क्षेत्रीय परिस्थितियों में आकलन किया। परिणामों में उनकी सूक्ष्म ग्राह्यता में काफी अंतर आया है जबकि निगरानी के उद्देश्य से इसके अच्छे प्रदर्शन का वादा किया गया था।’

Exit mobile version