News Room Post

चीन के झूठ का हुआ पर्दाफाश, भारतीय सेना ने पार नहीं की थी LAC

नई दिल्ली। चीन से चल रहे सीमा विवाद के बीच भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों की हर चाल को विफल किया है। तनाव के बीच चीनी सैनिकों ने कई बार घुसपैठ करने की कोशिश तो की लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। पेंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना के मंसूबों को फेल करने के बाद चीनी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट के नजदीक आने की कोशिश की थी लेकिन उसमें वो सफल नहीं हो सके। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई।

बता दें कि चीन ने भारत पर सीमा लांघने का आरोप लगाया था लेकिन सैटेलाइट से ली गई उच्च क्षमता की तस्वीरों ने चीन के दावों को एक बार फिर झूठा साबित कर दिया। हालांकि चीन इसको लेकर उल्टा भारत पर ही आरोप लगाता है कि भारतीय सैनिकों ने LAC पार करने की कोशिश की थी। फिलहाल अब चीन का झूठ बेनकाब हो गया है।

 

बता दें कि पेंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर भारतीय सेना के अभियान के बाद जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं उसने चीन के दावों को झूठा साबित कर दिया है। इन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन का ये दावा कि भारतीय सेना के एलएसी पार किया है, वो सरासर गलत है। तस्वीरों से साफ है कि भारतीय सेना ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

इसके अलावा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि फिंगर 4 क्षेत्र में जहां दोनों सेनाएं आमने-सामने आ गईं थी वहां से चीन के नए कैंप की दूरी लगभग 1.7 किमी है। फिंगर 5 के किनारे पर निर्मित चीनी सेना के कैंप में 20 से अधिक बख्तरबंद गाड़ियां और भारी सैन्य वाहनों का जमावड़ा है।

Exit mobile version