News Room Post

राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में किया प्रवेश

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) किया था। जिसका बुरा असर भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर भी हुआ है। इसी बीच आरबीआई (RBI) ने एक निराशाजनक खबर दी है। जिसमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तीमही में जीडीपी पिछले साल की तुलना में 8.6 प्रतिशत घटने का अनुमान है। अगर ये अनुमान सही हुआ है तो देश में एक बार फिर आर्थिक मंदी आएगी। अब इसी रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधने की कोशीश की है।

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर एक अखबार की कटिंग को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत के इतिहास में पहली बार मंदी आई है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने ट्वीट में कहा कि श्री मोदी के कार्यों ने भारत की ताकत को उसकी कमजोरी में बदल दिया। आपको बता दें कि जब से देश में कोरोना वायरस की एंट्री हुई है और सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है, तब से राहुल गांधी सरकार इसका विरोध करते हुए आ रहे हैं।

Exit mobile version